Lok Sabha Elections: पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार पर हमला, जान बचाने के लिए पैदल भागे

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से बीजेपी प्रत्याशी प्रणत टुडू की टीम पर भारी हमला हुआ, जिसमें उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. वहीं पार्टी ने इसका आरोप सत्ताधारी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है. भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने काफिले पर […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार पर हमला, जान बचाने के लिए पैदल भागे

Deonandan Mandal

  • May 25, 2024 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से बीजेपी प्रत्याशी प्रणत टुडू की टीम पर भारी हमला हुआ, जिसमें उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. वहीं पार्टी ने इसका आरोप सत्ताधारी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है.

भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने काफिले पर उस समय हमला किया जब प्रणत टुडू राज्य के पश्चिमी मिदनापुर जिले के गरबेटा इलाके में दौरा कर रहे थे, क्योंकि वहां मतदाताओं को धमकाए जाने की शिकायत आई थी.

घटना का वीडियो

इस घटना से जुड़े एक वीडियो में भाजपा प्रत्याशी, उनकी सुरक्षा और कई मीडिया टीमों का पीछा करते हुए भीड़ को दिखाया गया है. हमले की चपेट में आने पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत भाजपा प्रत्याशी को वहां से सुरक्षित निकाला. इस घटना में बीजेपी नेता प्रणत टुडू की कार भी तोड़ दी गई.

इस लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रणत टुडू की लड़ाई तृणमूल कांग्रेस के कालीपद सोरेन और सीपीआई (एम) के सोनामणि से है. इस बीच बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोप लगाया कि प्रणत टुडू के सुरक्षाकर्मी ने एक महिला के साथ मारपीट की, जिसके बाद उस पर हमला किया गया. टीएमसी ने कहा कि मतदान केंद्र के बाहर एक महिला गरबेटा में अपना वोट डालने के लिए कतार में इंतजार कर रही थी, तभी यह घटना हुई थी.

यह भी पढ़े-

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की खबर

Advertisement