Lok Sabha Elections: भाजपा ने मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में उम्मीदवारों का किया ऐलान, इन्हें दिया टिकट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि पिछले दिनों पार्टी कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक के बाद पहली सूची तैयार कर ली गई थी. यह सूची आज यानी दो मार्च को जारी कर दी गई है. भाजपा की पहली सूची में कई मौजूदा सांसदों-मंत्रियों के टिकट कटे हैं. साथ ही पार्टी ने कई नए चेहरों को भी मौके दिए हैं. आपको बता दें कि इन चुनावों में पीएम मोदी ने पार्टी की 370 से अधिक सीटों पर जीतने का लक्ष्य तय किया है।

मध्य प्रदेश की लिस्ट

1. मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर
2. भिंड से संध्या राय
3. ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह
4. गुना से ज्योदिरादित्य सिन्धिया
5. सागर से लता वानखेड़े
6. टीकमगढ़ से वीरेन्द्र खटीक
7. दमोह से राहुल लोधी
8. खजुराहो से वी.डी. शर्मा
9. सतना से गणेश सिंह
10. रीवा से जनार्दन मिश्र
11. सीधी से राजेश मिश्रा
12. शहडोल से हिमाद्री सिंह
13. जबलपुर से आशीष दुबे
14. मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते
15. होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी
16. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान
17. भोपाल से आलोक शर्मा
18. राजगढ़ से रोडमल नागर
19. देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी
20. मंदसौर से सुधीर गुप्ता
21. रतलाम से निता नागर सिंह चौहान
22. खरगोन से गजेन्द्र पटेल
23. खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल
24. बैतूल से दुर्गा दास उइके

जम्मू-कश्मीर की लिस्ट

1. उधमपुर से डॉ. जितेंद्र सिंह
2. जम्मू से जुगल किशोर शर्मा

Kisan Andolan: कल शुभकरण की अंतिम अरदास पर किसान करेंगे फैसला, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं

Tags

" Lok Sabha Elections"bjpBJP Candidates Listelections 2023India GovernmentIndian General Election 2024lok sabha elections 2024Postal balletPostal ballet rulesSenior citizen
विज्ञापन