भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन के कांग्रेस नेता ने आज यानी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. उज्जैन के घटिया सीट से तीन बार विधायक रहे कांग्रेस नेता रामलाल मालवीय भाजपा में शामिल हो गए हैं. इससे पहले रामलाल मालवीय भाजपा के उम्मीदवार सतीश मालवीय से चुनाव हार गए थे।
मध्य प्रदेश के आम चुनाव से पहले कांग्रेस को दिन प्रतिदिन झटके पर झटके लग रहे हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खास समर्थक घटिया से 3 बार विधायक रह चुके रामलाल मालवीय ने भाजपा ज्वाइन कर ली. मुख्यमंत्री निवास पर सीएम मोहन यादव, पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा का अंग वस्त्र पहनाकर रामलाल मालवीय को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।
भाजपा के उज्जैन जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस पर एक लाख से अधिक लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं. इनमें कांग्रेस पार्टी के कई नेता भी शामिल हैं. पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस को उज्जैन लोकसभा सीट से यह दूसरा बड़ा झटका लगा है. इससे पहले आलोट के कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला ने भाजपा का दामन थामा था।
इसके बाद पूर्व विधायक रामलाल मालवीय भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इस तरह से उज्जैन सीट पर लगातार कांग्रेस को झटका मिल रहे हैं. यहां पर भाजपा से दूसरी बार अनिल फिरोजिया लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने यहां से तराना विधायक महेश परमार को मौका दिया है।
एनआईए टीम पर हुए हमले को लेकर बोलीं ममता बनर्जी, भाजपा कर रही गंदी राजनीति
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…