• होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश ने मिर्जापुर सीट पर बदला प्रत्याशी, सपा की इस रणनीति से अनुप्रिया पटेल की बढ़ेगी टेंशन?

Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश ने मिर्जापुर सीट पर बदला प्रत्याशी, सपा की इस रणनीति से अनुप्रिया पटेल की बढ़ेगी टेंशन?

लखनऊ। Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश ने मिर्जापुर सीट पर बदला प्रत्याशी, सपा की इस रणनीति से अनुप्रिया पटेल की बढ़ेगी टेंशन?उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने आज यानी रविवार को अपने दो और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रत्याशियों के नाम […]

Akhilesh Yadav
inkhbar News
  • May 12, 2024 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश ने मिर्जापुर सीट पर बदला प्रत्याशी, सपा की इस रणनीति से अनुप्रिया पटेल की बढ़ेगी टेंशन?उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने आज यानी रविवार को अपने दो और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अब अपने कोटे की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.

मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल से मुकाबला

सपा ने मिर्जापुर सीट से रमेश बिंद को टिकट दिया है, जबकि रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वहीं इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अपना दल एस ने अपना प्रत्याशी उतारा है. मिर्जापुर की सीट पर पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल खुद चुनाव लड़ रही हैं, जबकि रॉबर्ट्सगंज से अपना दल ने वर्तमान विधायक रिंकी कोल पर भरोसा जताया है.

अनुप्रिया पटेल की बढ़ेगी टेंशन?

सपा ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार राजेंद्र एस बिंद का टिकट काटकर रमेश बिंद को उम्मीदवार बनाया है। रमेश बिंद मौजूदा समय में भदोही लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद थे लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया था जिसके बाद रमेश बिंद ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा और अब सपा के सिंबल पर मिर्जापुर से चुनावी मैदान में होंगे। बता दें कि रमेश बिंद के उम्मीदवार बनने से अनुप्रिया पटेल की मश्किलें बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे का नागरिक, बैरकपुर में पीएम मोदी ने TMC पर बोला हमला

कांग्रेस के गढ़ में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- रायबरेली में कमल खिला दो, 400 पार..