Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Elections 2024: बेटे को मिला लोकसभा का टिकट, पिता आज भी लगाते हैं सड़क पर झाड़ू

Lok Sabha Elections 2024: बेटे को मिला लोकसभा का टिकट, पिता आज भी लगाते हैं सड़क पर झाड़ू

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमुख दलों ने अपने कई उम्मीवारों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं दिल्ली में भी इंडिया गठबंधन की आप-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में 7 सीटों पर हुए उम्मीदवारों के एलान में सबसे अधिक चर्चाओं में जो सीट है वह है पूर्वी […]

Advertisement
Kuldeep Kumar
  • March 1, 2024 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमुख दलों ने अपने कई उम्मीवारों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं दिल्ली में भी इंडिया गठबंधन की आप-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में 7 सीटों पर हुए उम्मीदवारों के एलान में सबसे अधिक चर्चाओं में जो सीट है वह है पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट और इसकी वजह हैं यहां के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार।

वहीं आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कुलदीप कुमार को टिकट दिया है. दिल्ली के कोंडली से कुलदीप कुमार विधायक हैं और लोकसभा का टिकट मिलने के बाद उनकी हर तरफ चर्चा है. आपको बता दें कि कुलदीप के पिता प्रकाश कुमार एक सफाई कर्मचारी हैं और बेटा विधायक को लोकसभा का टिकट मिलने के बाद भी वे पहले की तरह ही हर दिन सड़क पर झाड़ू लगाने का काम करते हैं।

पिता की नौकरी 1988 में लगी थी

साल 1988 में कुलदीप कुमार के पिता प्रकाश कुमार को एमसीडी में अस्थाई स्वच्छता कर्मचारी के रूप में नौकरी लगी थी और फिर बाद में स्थाई कर्मचारी बन गए. प्रकाश कुमार कहते हैं कि अपने बेटे की राजनीतिक सफलता पर उन्हें बहुत खुशी महसूस होती है, लेकिन वो पहले की तरह ही अपना काम करते हैं।

PM Modi Dhanbad Visit: PM मोदी ने झारखंड को दी बड़ी सौगातें, जानें संबोधन की प्रमुख बातें

Advertisement