नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश भर में सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक वोटिंग है और नतीजे 23 मई को आएंगे. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सभी सातों चरण में 11 अपैल से 19 मई तक वोटिंग होगी. जबकि नतीजे 23 मई को आएंगे. यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर, दूसरे चरण में 8, तीसरे चरण में 10, चौथे चरण में 13, पांचवे चरण में 14, छठे चरण में 14 और सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 8 लोकसभा सीटों के चुनाव की अधिसूचना 19 मार्च को जारी होगी, जिसके बाद 26 मार्च तक नामांकन और पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी.
पिछले चुनावों की बात करें तो साल 2014 में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने 71 सीटों पर जीत हासिल की. इसी की बदौलत बीजेपी ने केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. इसके अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने यूपी में पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने भी 2 सीटें जीतीं. वहीं कांग्रेस ने 2014 आम चुनाव में यूपी की सिर्फ दो सीटों पर ही अपना खाता खोल पाई थी. यूपी में खुद राहुल गांधी अमेठी से और सोनिया गांधी रायबरेली से ही जीत पाए थे. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपना खाता नहीं खोल पाई थी.
हालांकि इस बार उत्तर प्रदेश में राजनीतिक समीकरण कुछ अलग हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सपा, बसपा और आरएलडी ने गठबंधन कर लिया है. सपा 37, बसपा 38 तो आरएलडी 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं कांग्रेस ने भी आधिकारिक रूप से प्रियंका गांधी को मैदान में उतार दिया है. प्रियंका को पूर्वी यूपी तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की जिम्मेदारी दे दी है. वहीं बीजेपी को सत्ता में होने का फायदा तो मिलेगा ही लेकिन उसे एंटी इनकंबेंसी से भी निपटना होगा.
उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर इस दिन होगी वोटिंग-
पहला चरण 11 अप्रैल- (8 लोकसभा सीटें)
1. सहारनपुर
2. कैराना
3. मुजफ्फरनगर
4. बिजनौर
5. मेरठ
6. बागपत
7. गाजियाबाद
8. गौतमबुद्ध नगर
दूसरा चरण 18 अप्रैल – (8 लोकसभा सीटें)
1. नगीना (एससी)
2. अमरोहा
3. बुलंदशहर (एससी)
4. अलीगढ़
5. हाथरस (एससी)
6. मथुरा
7. आगरा
8. फतेहपुर सिकरी
तीसरा चरण 23 अप्रैल – (10 लोकसभा सीटें)
1. मुरादाबाद
2. रामपुर
3. संबल
4. फिरोजाबाद
5. मैनपुरी
6. एटा
7. बदायूं
8. आंवला
9. बरैली
10. पीलीभीत
चौथा चरण 29 अप्रैल (13 लोकसभा सीटें)
1. शाहजहांपुर (एससी)
2. खेड़ी
3. हरदोई (एससी)
4. मिश्रिख (एससी)
5. उन्नाव
6. फर्रूखाबाद
7. इटावा (एससी)
8. कन्नौज
9. कानपुूर
10. अकबरपुर
11. जालौन (एससी)
12. झांसी
13. हमीरपुर
पांचवा चरण 5 मई (14 लोकसभा सीटें)
1. धरौरा
2. सीतापुर
3. मोहनलालगंज (एससी)
4. लखनऊ
5. रायबरेली
6. अमेठी
7. बांदा
8. फतेहपुर
9. कौशांबी (एससी)
10. बाराबंकी (एससी)
11. फैजाबाद
12. बहराइच (एससी)
13. कैसरगंज
14. गोंडा
छठा चरण 12 मई (14 लोकसभा सीटें)
1. सुल्तानपुर
2. प्रतापगढ़
3. फूलपुर
4. इलाहाबाद
5. अंबेडकर नगर
6. श्रावस्ती
7. डोमरियागंज
8. बस्ती
9. संत कबीर नगर
10. लालगंज (एससी)
11. आजमगढ़
12. जौनपुर
13. मछलीशहर (एससी)
14. भदोही
सातवां चरण 19 मई (13 लोकसभा सीटें)
1. महाराजगंज
2. गोरखपुर
3. कुशीनगर
4. देवरिया
5. बांसगांव (एससी)
6. घोसी
7. सलेमपुर
8. बलिया
9. गाजीपुर
10. चंदौली
11. वाराणसी
12. मिर्जापुर
13. रॉबर्ट्सगंज (एससी)
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…