नई दिल्ली. तेलंगाना के निजामाबाद में पूरे देश से अलग होगा चुनाव. दरअसल तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर पर मतदान होगा. इस सीट पर 185 उम्मीदवार मैदान में हैं. यदि इस सीट पर ईवीएम से मतदान कराया जाय तो 3 मशीनें हर बूथ पर लगेंगी. इसके अलावा इतने ही वीवीपैट भी लगाने होंगे.
आयोग ने तय किया है कि निजामाबाद में बड़े बैलेट पेपर के जरिए ही मतदान करवाया जाएगा. बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर ही मतदान किया जाएगा. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक तेलंगाना के सीईओ ने भी इस नए इंतजाम की पुष्टि की है. इस सीट पर हमेशा से ही ज्यादा उम्मीदवार होने की परंपरा है.
1996 और 2010 में हुए चुनाव में भी यहां बैलेटपेपर से ही मत डाले गए थे. हाल के पंचायत चुनाव में भी बैलेट पेपर से ही यहां मतदान हुआ था. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी सीईओ के मुताबिक रिटर्निंग अफसर की ओर से फॉर्म 7ए के जरिए भेजी जाने वाली उम्मीदवारों की अंतिम सूची आते ही बैलेटपेपर की छपाई का काम शुरू हो जाएगा.
निजामाबाद सीट पर इस्तेमाल होने वाले बैलेटपेपर पर इस बार देवनागरी, अंग्रेजी और स्थानीय लिपि में उम्मीदवार के नाम, पार्टी, चुनाव चिह्न के साथ-साथ पहली बार तस्वीर भी छपी होगी. बाकि भारत में चुनाव ईवीएम और वीवीपैट मशीनों द्वारा ही करवाए जाएंगे. सभी चरणों के मतदान खत्म होने के बाद गिनती होगी और 23 मई को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे.
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…