नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश भर में सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक वोटिंग होनी है और नतीजे 23 मई को आएंगे. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 3 चरणों में तारीख को वोटिंग होगी जबकि नतीजे 23 मई को आएंगे. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 11 अप्रैल को एक सीट पर मतदान होगा. इसके बाद 18 अप्रैल को दूसरे चरण में 3 सीटों पर मतदान होगा. वहीं 23 अप्रैल को 7 सीटों पर वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 9 मार्च को जारी होगी, जिसके बाद 26 मार्च तक नामांकन और पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी.
पिछले चुनावों की बात करें तो साल 2014 में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 10 सीटों पर कमल खिलाया था, वहीं कांग्रेस को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा था. इससे पहले 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट जीत पाई थी. हालांकि इस बार हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद पार्टी का मनोबल बढ़ा है. कांग्रेस इसका फायदा आगामी लोकसभा चुनाव में उठाना चाहेगी.
अगर छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों की बात करें तो राज्य में बस्तर (Bastar), बिलासपुर (Bilaspur), दुर्ग (Durg), जांजगीर-चंपा (Janjgir-Champa), कांकेर (Kanker), कोरबा (Korba), महासमुन्द (Mahasamund), रायगढ़ (Raigarh), रायपुर (Raipur), राजनन्दगांव (Rajnandgaon) और सरगुजा (Surguja) लोकसभा क्षेत्र हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…