Advertisement

Lok Sabha Elections: सरगुजा लोकसभा सीट पर कांग्रेस में कई दावेदार, इन नामों की खूब हो रही है चर्चा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 11 संसदीय क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, वहीं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. उम्मीदवारों को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है. अगर सिर्फ सरगुजा लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस के पास […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: सरगुजा लोकसभा सीट पर कांग्रेस में कई दावेदार, इन नामों की खूब हो रही है चर्चा
  • March 5, 2024 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 11 संसदीय क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, वहीं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है. उम्मीदवारों को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है. अगर सिर्फ सरगुजा लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस के पास कई ऐसे पुराने चेहरे हैं जिनकी अच्छी होने के बाद भी विधानसभा में टिकट नहीं दिया गया था. कुछ ऐसे भी कांग्रेस में युवा चेहरे हैं जिन पर पार्टी भरोसा कर सकती है. खास बात यह है कि टिकट के तमाम दावेदारों के बीच आलाकमान किस गुट के नेता को अपना उम्मीदवार बनाता है।

पुराने नेताओं पर उम्मीदवार

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस में चार नाम पर चर्चा ज़ोरों पर है. पार्टी सूत्रों के अनुसार 2 नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. विधानसभा में इन दो नाम में टिकट से वंचित रह गए पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह का नाम है. बता दें कि प्रतापपुर सीट से प्रेमसाय सिंह कई बार विधायक भी रह चुके हैं. पिछली भूपेश कैबिनेट में प्रेमसाय सिंह मंत्री थे. कार्यकाल खत्म होने के करीब छह माह पहले प्रेमसाय सिंह को मंत्री पद से हटा दिया गया था. बाद में पार्टी ने प्रेमसाय सिंह को विधानसभा की टिकट भी नहीं दी थी।

एक बार फिर रेस में है खेलसाय सिंह

इन दो नामों के अलावा पूर्व विधायक खेलसाय सिंह एक बार फिर लोकसभा टिकट की रेस में है. पिछली पंचवर्षीय में प्रेमनगर विधानसभा से खेलसाय सिंह विधायक थे, लेकिन खेलसाय सिंह भाजपा के भूलन सिंह से चुनाव हार गए हैं. वहीं टीएस सिंहदेव से नजदीकियों की वजह से खेलसाय सिंह लोकसभा उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे है।

Lok Sabha Election 2024: 6 मार्च को आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, येदियुरप्पा ने दिए संकेत

Advertisement