लखनऊ: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राजद और सपा के चुनाव घोषणा पत्र को लेकर इसके नेताओं पर निशाना साधा है. मंत्री नंदी गोपाल ने कहा है कि सपा का घोषणा पत्र जारी करना ठीक वैसे ही है, जैसे बैल दूध दुहाने और मुर्गा से अंडा दिलाने. उनके मुताबिक इंडी गठबंधन की न ही नेता तय है औरन तो नीति. विपक्षी गठबंधन में एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति है और ऐसे में उनका घोषणा पत्र कोढ़ में खाज जैसा है.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बयान जारी कर कहा है कि राजद और सपा का चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा है. मंत्री नंद गोपाल ने बताया कि पार्टी द्वारा निर्धारित अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, अलीगढ़ आदि लोकसभा चुनाव प्रवास की व्यस्तता के बीच राजद और सपा का घोषणा पत्र पढ़ा. उन्होंने ये भी कहा कि राजद और सपा जैसी पार्टियों का चुनावी घोषणा पत्र किसी कंगाल बैंक के चेक जैसा है. मंत्री नंदी ने ये भी कहा कि बिना बुनियाद के हवा-हवाई खोखले वादे करके ये जनता को मूर्ख समझने की भारी भूल कर रहे हैं.
उनके मुताबिक सपा-राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियों का आपस में इंडी गठबंधन है. इस स्थिति में साझा घोषणा पत्र न जारी करके अपनी ढपली अलापना इस बात का प्रमाण है कि तथाकथित ठगबंधन की गांठ खुल गई है. इंडी गठबंधन की न ही नेता तय और न तो नीति. एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति है और ऐसे में अपना-अपना घोषणा पत्र कोढ़ में खाज जैसा है.
Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…