Lok Sabha Election: भदोही सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे ललितेश पति त्रिपाठी? सपा की लिस्ट से हुआ खुलासा

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने अपने छह प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, जबकि सपा ने तृणमूल कांग्रेस के लिए भदोही सीट छोड़ दी है. समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट के बाद माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश […]

Advertisement
Lok Sabha Election: भदोही सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे ललितेश पति त्रिपाठी? सपा की लिस्ट से हुआ खुलासा

Deonandan Mandal

  • March 15, 2024 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने अपने छह प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, जबकि सपा ने तृणमूल कांग्रेस के लिए भदोही सीट छोड़ दी है. समाजवादी पार्टी की इस लिस्ट के बाद माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की भदोही सीट से टीएमसी के टिकट पर ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि ललितेश पति त्रिपाठी उत्तर प्रदेश की सियासत के प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं और इस समय ललितेश पति त्रिपाठी टीएमसी से जुड़े हैं. ललितेश पति त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमला पति त्रिपाठी के परपौत्र हैं. ललितेश पहले कांग्रेस पार्टी में थे और वह प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते थे. हालांकि कांग्रेस को उपेक्षा का आरोप लगाकर उन्होंने छोड़ दिया था।

साल 2012 में मड़िहान विधानसभा से जीत दर्ज कर ललितेश पति त्रिपाठी विधायक भी बने थे, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. फिर वह अक्टूबर 2021 में अपने पिता राजेशपति त्रिपाठी के साथ टीएमसी में शामिल हो गए थे. ललितेश पति त्रिपाठी को खुद ममता बनर्जी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

साल 2009 में उत्तर प्रदेश की भदोही सीट अस्तित्व में आई और इस सीट पर पहले चुनाव में बसपा के गोरखनाथ पांडे की जीत हुई थी. इसके बाद साल 2014 के चुनाव में भदोही सीट पर भारतीय जनता पार्टी के वीरेंद्र सिंह मस्त ने जीत का परचम लहराया, फिर साल 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रमेश चंद्र बिंद ने बहुजन समाज पार्टी के रंगनाथ मिश्रा को हराकर जीत दर्ज की. अब 2024 के चुनाव में देखना यह है कि टीएमसी के आने से इस चुनाव में भाजपा हैट्रिक लगा पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें-

SBI ने चुनाव आयोग को दिया इलेक्टोरल बॉन्ड्स का पूरा डेटा, SC ने दिया था आदेश

Advertisement