लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में कांग्रेस ने अभी तक 14 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के तले सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी की तरफ पार्टी को 17 सीटें मिली हैं. इन 17 सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा रायबरेली और अमेठी सीट की है. देश की 543 लोकसभा सीटों में से 150 से अधिक पर कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
कांग्रेस की यूपी इकाई ने इन दोनों सीटों पर फैसला करने के लिए कांग्रेस हाईकमान को अधिकृत कर दिया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चीफ अजय राय भी कई बार कह चुके हैं कि दोनों सीटों पर गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़ेगा और इस संदर्भ में हमने हाईकमान को फैसला करने का अधिकार दे दिया है. कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने भी गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए प्रयागराज में कहा कि यह दोनों सीटें गांधी-नेहरू परिवार की हैं. हमने कांग्रेस सीईसी को इस पर फैसला लेने के लिए आग्रह किया है।
वहीं पिछले दिनों सूत्रों के हवाले से खबरें आईं थीं कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. इस स्थिति में पार्टी नए नामों को लेकर विचार कर रही है. अगर बात भाजपा की करें तो अभी तक पार्टी ने सिर्फ अमेठी निर्वाचन क्षेत्र पर ही उम्मीदवार उतारा है. पार्टी ने स्मृति ईरानी को अमेठी से प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़े-
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर फिर बोला अमेरिका, कांग्रेस के फ्रीज खातों पर भी की टिप्पणी
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…