लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के बाद अब मतदान का वक्त आ गया है. कल यानी 7 मई को तीसरे चरण में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कल सुबह 7 बजे मतदान होगा, इसको ध्यान में रखते हुए पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए आज रवाना हो गई. आगरा की नवीनगल्ला मंडी […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के बाद अब मतदान का वक्त आ गया है. कल यानी 7 मई को तीसरे चरण में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कल सुबह 7 बजे मतदान होगा, इसको ध्यान में रखते हुए पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए आज रवाना हो गई. आगरा की नवीनगल्ला मंडी से आज पोलिंग पार्टी रवाना हुआ है. पोलिंग पार्टी आज जरूरी सामान लेकर अपने अपने केंद्रों के लिए रवाना हो गई, जहां सुबह से मतदान होना है.
आपको बता दें कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा और आगरा लोकसभा सीट को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूर्ण कर ली है. आगरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 550 मतदान केंद्र हैं, जबकि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 1181 हैं. आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट में कुल मतदान केंद्र 1731 हैं. दोनों सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी.
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट और आगरा लोकसभा सीट में संवेदनशील मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलो की तैनाती कर दी गई है. आगरा लोकसभा सीट पर 128 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 18 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे जो पूरी मतदान की प्रक्रिया पर बारीकी से ध्यान रखेंगे. वहीं फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 236 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 40 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
Haryana: कांग्रेस प्रत्याशी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, खट्टर के खिलाफ लड़ रहे चुनाव