चेन्नई: तमिलनाडु में कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगी. एनटीसी की तमिल राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर कृष्णागिरी सीट से वह चुनाव लड़ेंगी. पेशे से वकील विद्या रानी जुलाई 2020 में भाजपा में शामिल हुईं थीं, यहां उन्हें तमिलनाडु भाजपा युवा शाखा के उपाध्यक्ष का पद भार […]
चेन्नई: तमिलनाडु में कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगी. एनटीसी की तमिल राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर कृष्णागिरी सीट से वह चुनाव लड़ेंगी. पेशे से वकील विद्या रानी जुलाई 2020 में भाजपा में शामिल हुईं थीं, यहां उन्हें तमिलनाडु भाजपा युवा शाखा के उपाध्यक्ष का पद भार मिला था, लेकिन हाल ही में उन्होंने एनटीके में शामिल होने के लिए भाजपा छोड़ दी थी।
चेन्नई में एक जनसभा में तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव लड़ रहे सभी 40 प्रत्याशियों का परिचय देते हुए सीमान ने बताया कि विद्या रानी कृष्णागिरी लोकसभा सीट से एनटीके की प्रत्याशी होंगी. एनटीके के 40 उम्मीदवारों में से आधी महिलाएं शामिल हैं. यह पार्टी लिट्टे नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरन की प्रशंसा के चलते विवादित रही है।
आपको बता दें कि पेशे से वकील विद्या रानी कृष्णागिरि में बच्चों का एक स्कूल चलाती हैं और बेंगलुरु से उनका गहरा संबंध है, क्योंकि बेंगलुरु शहर से उन्होंने लॉ कोर्स किया था, यहां उनके कई दोस्त भी रहते हैं. हालांकि विद्या रानी अपने पिता वीरप्पन से सिर्फ एक बार मिली है. विद्या रानी का कहना है कि पिता वीरप्पन ने ही उनके जीवन को नई दिशा दी है।
Meerut News: मेरठ में बड़ा हादसा, चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट; चार बच्चों की मौत