Lok Sabha Election: यूपी में अनोखी सियासत, बेटा थामेगा कांग्रेस का दामन, पिता देंगे अखिलेश का साथ

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता उज्जवल रमण सिंह कल कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. उज्जवल रमण सपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. वह सपा नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं. अब यह साफ़ हो गया है कि रेवती रमण सिंह के बेटे ही इलाहाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस […]

Advertisement
Lok Sabha Election: यूपी में अनोखी सियासत, बेटा थामेगा कांग्रेस का दामन, पिता देंगे अखिलेश का साथ

Deonandan Mandal

  • April 1, 2024 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता उज्जवल रमण सिंह कल कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. उज्जवल रमण सपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. वह सपा नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं. अब यह साफ़ हो गया है कि रेवती रमण सिंह के बेटे ही इलाहाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी ने इलाहाबाद सीट पर पहले से ही उज्जवल रमण सिंह का नाम तय कर रखा है. कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद औपचारिक तौर पर उज्जवल रमण की उम्मीदवारी का ऐलान कर देगी।

आपको बता दें कि उज्जवल रमण सिंह कांग्रेस पार्टी में अकेले ही शामिल होंगे. उनके पिता रेवती रमण सिंह सपा नहीं छोड़ेंगे. वो कांग्रेस की सदस्यता नहीं लेंगे. हालांकि गठबंधन की पार्टी होने के नाते वह बेटे उज्जवल रमण सिंह के साथ खुलकर उनका प्रचार करते रहेंगे. उज्जवल रमण को लखनऊ में कल दोपहर 12 बजे कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी. इस दौरान प्रयागराज से तमाम कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे।

कौन हैं उज्जवल रमण सिंह?

उज्जवल रमण सिंह मुलायम सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. वह अखिलेश सरकार में भी दर्जा प्राप्त मंत्री थे. साल 2004 और साल 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर वह विधायक चुने गए थे. उज्जवल रमण को इलाहाबाद सीट पर उतारकर कांग्रेस पार्टी पिछले 40 सालों का सूखा खत्म करने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़े-

‘पूजा और नमाज अपनी-अपनी जगह चलती रहे’, ज्ञानवापी मामले पर बोले CJI

Advertisement