September 19, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Election: अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी की आई प्रतिक्रिया, कहा-यहां झूठ और नफरत का ट्रेंड…

Lok Sabha Election: अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी की आई प्रतिक्रिया, कहा-यहां झूठ और नफरत का ट्रेंड…

पटना: अमित शाह के बिहार दौरे पर राजद नेता तेजस्वी यादव का प्रतिक्रिया सामने आया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में केवल नफरत ट्रेंड कराने आते हैं. बिहार में केवल झूठ बोलने आते हैं. बिहार के लोग इनके झूठ में फंसने वाले नहीं हैं, यहां झूठ और नफरत का ट्रेंड नहीं चलने वाला है, यहां सिर्फ जॉब का ट्रेंड चलेगा. वहीं पीओके को लेकर अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे बिहार को क्या मिला? 10 साल में बिहार को क्या दिया? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया? सिर्फ इधर-उधर की बात कर रहे हैं.

पीएम मोदी के बिहार दौरा पर तेजस्वी ने क्या कहा?

पीएम मोदी के बिहार दौरा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह अच्छा है कि पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. उन्हें आना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा उन्होंने क्यों नहीं दिया, उन्हें बताना चाहिए कि बिहार को बेरोजगारी और गरीबी से छुटकारा क्यों नहीं दिलाया? आपको बता दें कि 25 मई को पीएम मोदी 8वीं बार बिहार आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी काराकाट, बक्सर और बिक्रम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं पीएम मोदी ने बीते दिनों एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि भगवान ने एक विशेष उद्देश्य के लिए उन्हें भेजा है. इस बयान को लेकर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. इस पर विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनको भी भगवान ने ही भेजा है.

सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने तीन युवकों को किया अरेस्ट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन