शिमला: भाजपा में शामिल हुए धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू को मानहानि का नोटिस भेजा है. वहीं सुधीर शर्मा के वकील की तरफ से सीएम सुखाविंदर सिंह सुक्खू को 5 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा गया है. नोटिस के अनुसार सीएम सुक्खू ने अपने भाषणों में बार-बार सुधीर शर्मा को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की, जिससे उनकी मानहानि हुई है।
सुधीर शर्मा की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार सीएम सुक्खू ने सुधीर शर्मा पर कई झूठे आरोप और गलत टिप्पणियां की है. सीएम के बयान बकायदा टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक प्रसारित हुए हैं. उनके बयान से सुधीर शर्मा की छवि और प्रतिष्ठा की हानि हुई है. इसकी भरपाई के लिए सीएम सुक्खू को 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा गया है।
सीएम सुक्खू को पांच करोड़ रुपए का नोटिस भेजने के बाद भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम जो बातें कहते हैं, उसके सबूत जनता के सामने उन्हें रखना चाहिए. सीएम बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि हमीरपुर में जो कैपटिव क्रशर लगाया गया है वह किसका है? सीएम को बताना चाहिए कि वे इन्वेस्टर मीट के नाम पर निजी फंक्शन को लेकर दुबई क्यों गए. उनके इस दौरे पर सरकारी खर्च क्यों हुआ।
सुधीर शर्मा ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम केंद्र सरकार को मेडिकल डिवाइस पार्क के 100 करोड़ रुपए वापस कर रहे हैं या नहीं. इसका जवाब भी सीएम को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम के पास उनके आरोपों के कोई सबूत नहीं हैं लेकिन उनके पास सारे सबूत हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सीएम को सारे सवालों का जवाब अदालत में देना होगा. इस तरह से बयानबाजी सीएम आज भी करते हैं।
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…