लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच बाहुबली नेता और पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. सपा का दामन थाम के बाद उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की है. दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. खास बात यह है कि हाल ही में बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने चंद्रभद्र सिंह पर जुबानी हमला बोला था.
वहीं बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह ने सपा का दामन थाम लिया है. बीते कुछ दिनों के दौरान बीजेपी सांसद मेनका गांधी के निशाने पर चंद्रभद्र सिंह रहे हैं. आपको बता दें कि चंद्रभद्र सिंह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी के खिलाफ प्रत्याशी थे. इसी चुनाव को याद करते हुए बीते दिनों बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा था कि पिछली बार मेरा मुकाबला एक आपराधिक छवि के उम्मीदवार से हुआ था.
मेनका गांधी का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था. सूत्रों की मानें तो इस चुनाव में भी पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सपा प्रत्याशी की मदद कर रहे थे. इसके बाद मेनका गांधी ने बिना नाम लिए उनपर जुबानी हमला बोला था.
यह भी पढ़े-
24 साल की लड़की का 38 साल बड़े ‘अंकल’ पर आया दिल, बन गई तीसरी बीबी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…