Lok Sabha Election: इस सीट से उम्मीदवार बदल सकती है सपा

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण की वोटिंग खत्म हो गई है, जबकि चौथे चरण के लिए नामांकन भी पूरा हो चुका है, लेकिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बदलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. अब एक बार फिर से उम्मीदवार बदले जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. इस बार फूलपुर लोकसभा […]

Advertisement
Lok Sabha Election: इस सीट से उम्मीदवार बदल सकती है सपा

Deonandan Mandal

  • April 29, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण की वोटिंग खत्म हो गई है, जबकि चौथे चरण के लिए नामांकन भी पूरा हो चुका है, लेकिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बदलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. अब एक बार फिर से उम्मीदवार बदले जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.

इस बार फूलपुर लोकसभा सीट से पार्टी अपना उम्मीदवार बदलने पर विचार कर रही है. सूत्रों की मानें तो सपा फूलपुर सीट से अपना प्रत्याशी बदल सकती है. फूलपुर सीट से मौजूदा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्या की जगह किसी दूसरे को टिकट दिया जा सकता है. हालांकि इस पर फैसले सोमवार की शाम तक होने की संभावना है.

सूत्रों की मानें तो टिकट बदलने के संबंध में अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में बैठक बुलाई है. प्रयागराज के पार्टी नेताओं को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के लखनऊ के दफ्तर में पहुंचने को कहा गया है. टिकट बदलने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज के स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे. वहीं संभावित दावेदारों में प्रतापगढ़ के एक विधायक समेत कई दूसरे नेताओं के नाम चर्चा में है.

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?

Advertisement