लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण की वोटिंग खत्म हो गई है, जबकि चौथे चरण के लिए नामांकन भी पूरा हो चुका है, लेकिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बदलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. अब एक बार फिर से उम्मीदवार बदले जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.
इस बार फूलपुर लोकसभा सीट से पार्टी अपना उम्मीदवार बदलने पर विचार कर रही है. सूत्रों की मानें तो सपा फूलपुर सीट से अपना प्रत्याशी बदल सकती है. फूलपुर सीट से मौजूदा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्या की जगह किसी दूसरे को टिकट दिया जा सकता है. हालांकि इस पर फैसले सोमवार की शाम तक होने की संभावना है.
सूत्रों की मानें तो टिकट बदलने के संबंध में अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में बैठक बुलाई है. प्रयागराज के पार्टी नेताओं को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के लखनऊ के दफ्तर में पहुंचने को कहा गया है. टिकट बदलने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज के स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे. वहीं संभावित दावेदारों में प्रतापगढ़ के एक विधायक समेत कई दूसरे नेताओं के नाम चर्चा में है.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....