Advertisement

Lok Sabha Election Result: सिरोही सीट से वैभव गहलोत हारे, बीजेपी के लुंबाराम जीते

जयपुर: राजस्थान की सिरोही लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार लुंबाराम चौधरी 201543 वोट से विजयी घोषित किए गए, जबकि इस सीट पर लुंबाराम चौधरी को 796783 वोट और वैभव गहलोत को 595240 वोट मिले है. राजस्थान के सभी सीटों पर दो चरणों के तहत मतदान कराए गए, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य […]

Advertisement
Lok Sabha Election Result: सिरोही सीट से वैभव गहलोत हारे, बीजेपी के लुंबाराम जीते
  • June 4, 2024 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर: राजस्थान की सिरोही लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार लुंबाराम चौधरी 201543 वोट से विजयी घोषित किए गए, जबकि इस सीट पर लुंबाराम चौधरी को 796783 वोट और वैभव गहलोत को 595240 वोट मिले है.

राजस्थान के सभी सीटों पर दो चरणों के तहत मतदान कराए गए, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. वहीं बीजेपी ने साल 2019 के चुनाव में 24 सीटें जीती थीं, जबकि नागौर सीट सहयोगी पार्टी ने जीती थी. एनडीए को इस तरह से यहां सभी 25 सीटें मिली थीं.

वहीं जालोर से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि बीजेपी पिछले 20 सालों से जालोर सीट जीतती आ रही है. कांग्रेस के लिए यह सीट मुश्किल है. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं हैं लेकिन आगे की रणनीति जनता के साथ रहने की है. मैं बीजेपी प्रत्याशी को जीत की बधाई देता हूं.

राजस्थान की सिरोही सीट पर बीजेपी ने भले ही अपनी जीत को बरकरार रखा है, लेकिन बीजेपी को राजस्थान में बड़ा नुकसान हुआ है. राजस्थान में बीजेपी को 14 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि 11 सीट पर इंडिया गठबंधन की बढ़त दिख रही है.

संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी

Advertisement