चंडीगढ़: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी जीत गए हैं. उन्होंने 2504 वोटों से जीत दर्ज की है. काफी देर की गहमा गहमी के बाद नतीजों की घोषणा की गई. बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन को कुछ शंकाएं थीं. वहीं इस सीट पर 1 जून को मतदान हुए थे. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फार्मूला के माध्यम से चंडीगढ़ लोकसभा सीट कांग्रेस को मिली थी. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने चंडीगढ़ में जीत दर्ज की थी.
वहीं जीत पर मनीष तिवारी ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के नाम इस जीत को समर्पित किया. मनीष तिवारी ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपना चुनाव समझकर लड़ा है. इसलिए ये जीत मेरी नहीं बल्कि कार्यकर्ता की है, जिसने पिछले 45 दिनों में दिन-रात मेहनत की और इसी वजह से आज हमारी जीत हुई है.
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में किरण खेर का टिकट काटकर बीजेपी ने चंडीगढ़ से संजय टंडन को उतारा. इसमें संजय टंडन को हार का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी को समर्थन दिया. मनीष तिवारी के लिए सीएम केजरीवाल ने वोट मांगे. चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी है. बीजेपी को चंडीगढ़ में तीसरी बार जीत की उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने बीजेपी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…