चंडीगढ़: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी जीत गए हैं. उन्होंने 2504 वोटों से जीत दर्ज की है. काफी देर की गहमा गहमी के बाद नतीजों की घोषणा की गई. बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन को कुछ शंकाएं थीं. वहीं इस सीट पर 1 जून को मतदान हुए थे. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फार्मूला के माध्यम से चंडीगढ़ लोकसभा सीट कांग्रेस को मिली थी. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने चंडीगढ़ में जीत दर्ज की थी.
वहीं जीत पर मनीष तिवारी ने इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के नाम इस जीत को समर्पित किया. मनीष तिवारी ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपना चुनाव समझकर लड़ा है. इसलिए ये जीत मेरी नहीं बल्कि कार्यकर्ता की है, जिसने पिछले 45 दिनों में दिन-रात मेहनत की और इसी वजह से आज हमारी जीत हुई है.
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में किरण खेर का टिकट काटकर बीजेपी ने चंडीगढ़ से संजय टंडन को उतारा. इसमें संजय टंडन को हार का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी को समर्थन दिया. मनीष तिवारी के लिए सीएम केजरीवाल ने वोट मांगे. चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी है. बीजेपी को चंडीगढ़ में तीसरी बार जीत की उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने बीजेपी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…