September 17, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Election Result: कर्नाटक में खुला भाजपा का खाता, चित्रदुर्ग से गोविंद मकथप्पा करजोल जीते

Lok Sabha Election Result: कर्नाटक में खुला भाजपा का खाता, चित्रदुर्ग से गोविंद मकथप्पा करजोल जीते

बेंगलुरु: कर्नाटक लोकसभा चुनावों में नतीजे सामने आ गए हैं, यहां चित्रदुर्ग से भाजपा के गोविंद मकथप्पा करजोल 48121 मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कुल 684890 मत प्राप्त किए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के बी.एन.चंद्रप्पा को 636769 मत मिले हैं. हालांकि कर्नाटक की 28 में से 27 सीटों पर अभी अंतिम परिणाम आना बाकी है. कर्नाटक की कुछ सीटों पर नतीजे सामने आए हैं, लेकिन जश्न का माहौल भाजपा में हो या कांग्रेस में दोनों तरफ जारी है.

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में 26 सीटें हासिल की थी एनडीए

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने यहां 26 सीटें हासिल की थी, जिसमें भाजपा ने अकेले 25 सीटों का दावा किया, जबकि कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन केवल दो सीटें ही जीत दर्ज की.

इस बार जो दिग्गज प्रत्याशी मैदान में रहे उनमें हावेरी से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या, हासन से प्रज्वल रेवन्ना, धारवाड़ से केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, बेलगाम से जगदीश शेट्टार शामिल हैं.

संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन