चंडीगढ़: पंजाब की सभी 13 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं. वहीं जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस सात सीटों पर, आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर, अकाली दल एक सीट पर और दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है, यहां बीजेपी को एक भी सीट […]
चंडीगढ़: पंजाब की सभी 13 सीटों पर परिणाम आ चुके हैं. वहीं जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस सात सीटों पर, आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर, अकाली दल एक सीट पर और दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है, यहां बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में कांग्रेस को 8, अकाली दल को दो और आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली थी.
जेल में बंद कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला को इस चुनाव में 255181 वोट मिले हैं. उन्होंने 40301 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं जालंधर लोकसभा सीट से चरणजीत सिंह चन्नी को 390053 वोट मिले है. उन्हें 175993 वोटों से जीत मिली. लुधियाना लोकसभा सीट से अमरिंदर सिंह राजा वरिंग को कुल 322224 वोट मिले हैं. उन्होंने 20942 वोटों से जीत दर्ज की है. फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से अमर सिंह को 332591 वोट मिले है. उन्होंने 34202 वोटों से जीत पक्की की है. फिरोज़पुर लोकसभा सीट से शेर सिंह घुबैया को 266626 वोट मिले हैं. उन्होंने 3242 वोटों से जीत दर्ज की है. पटियाला लोकसभा सीट से डॉ धर्मवीर गांधी को 305616 वोट मिले है. उन्होंने 14831 वोटों से जीत दर्ज की है.
संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को जो यश मिल रहा है उसकी वजह राहुल गांधी