लखनऊ: रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इसलिए पार्टी की तरफ से रायबरेली में जनसभा को संबोधित करने के लिए सारे दिग्गज नेता को भेजा जा रहा है. रायबरेली में दिग्गज नेताओं का जमघट लगा हुआ है. इसी बीच में प्रियंका गांधी आज रायबरेली पहुंची, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि यह रायबरेली वालों की खासियत है कि आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक लोकतंत्र की रक्षा के लिए खूद लड़ाई लड़ी. आज के समय में नेता जनता के बीच में न आकर बल्कि मन में जो आता है वह कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारे पीएम हैं. प्रधानमंत्री देश के परिवार के मुखिया हैं, लेकिन गाजा बाजा उन्हें बहुत पसंद है. देश की जनता जब अपने भूखे पेट के बारे में उन्हें बताती है तो वे कहते हैं कि मैं तुम्हारा मान सम्मान बढ़ा रहा हूं. उनके साथ कोई गरीब आदमी नहीं दिखता बल्कि अमीर लोग दिखते हैं.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी पिछले 10 साल से बनारस के सांसद हैं, लेकिन वह किसी गांव में एक बार भी नहीं गए, जबकि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जब पीएम थे, तब वे गांव-गांव जाकर लोगों से मिलते थे. आज समय में किसानों से नहीं मिला जाता, लेकिन खेत से निकलने वाले हर सामान पर जीएसटी टैक्स लगा दिया गया है. किसान कर्ज ले रहा है, चुका नहीं पा रहा, जिसके चलते आत्महत्या कर रहा है.
यह भी पढ़े-
RCB vs DC: ऐतिहासिक कारनामा करने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…