Lok Sabha Election: आजमगढ़ में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- सपा के गढ़ में कमल के फूल को…

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 16 मार्च को आजमगढ़ के गन्धुवई पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया. वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं को निशाने पर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गढ़ पर कमल के फूल को खिलाने के लिए […]

Advertisement
Lok Sabha Election: आजमगढ़ में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- सपा के गढ़ में कमल के फूल को…

Deonandan Mandal

  • May 16, 2024 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 16 मार्च को आजमगढ़ के गन्धुवई पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया. वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं को निशाने पर लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गढ़ पर कमल के फूल को खिलाने के लिए पूरी ताकत लगाई. वहीं अपने तय कार्यक्रम से करीब 1 घंटे लेट पहुंचे पीएम मोदी ने 32 मिनट के अपने संबोधन में अपने 10 वर्ष के कार्यकाल को देश के विकास के रास्ते पर मील का पत्थर बताया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की आजादी के बाद से चली आ रही सरकारों को देश की तमाम समस्याओं की जड़ बताया. तुष्टिकरण के मुद्दे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा.

पीएम मोदी ने सीएए को लेकर क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत सीएए कानून के लागू होने को लेकर की. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कई वर्षों से शरणार्थी के तौर पर जीवन जी रहे कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक के पीड़ितों को भारत की नागरिकता मिली है. ये वही लोग हैं जो देश के बंटवारे के नाम पर ठगे गए. दूसरे देश में धर्म के नाम पर इन लोगों को प्रताड़ित किए गए. इनको बाद में अपना घर छोड़कर भागना पड़ा. उन्होंने कहा कि विपक्षी सीएए कानून का विरोध कर रहे हैं, जबकि यह समस्या कांग्रेस की ही देन है. अब किसी की हिम्मत नहीं है कि सीएए कानून को पलट सके.

यह भी पढ़े-

कोई माई का लाल नहीं जो CAA को खत्म कर सके, PM मोदी का विपक्ष पर हमला

Advertisement