लखनऊ: इस बार रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर राहुल गांधी चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यावद और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी आज यानी 17 मई को राहुल गांधी के पक्ष में जनसभा करने के लिए रायबरेली पहुंचे, जहां राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. इस दौरान यहां एक सपा कार्यकर्ता ने होर्डिंग लगवा रखी थी जो चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस होर्डिंग में अखिलेश और राहुल की एक साथ फोटो लगवाकर उसके नीचे करन अर्जुन लिखा हुआ है. सपा प्रमुख अपने होर्डिंग में पीडीए के करन अर्जुन लिखवाकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तस्वीर एक साथ छपवाई है. इस होर्डिंग को न चाहते हुए भी लोग रुककर उसमें लगी तस्वीर और लिखे हुए शब्दों को पढ़ रहे हैं. फिलहाल यह होर्डिंग आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में चार चरण का मतदान हो चुका है और तीन चरण का मतदान अभी होना बाकी है. इस स्थिति में सभी राजनीतिक दलों की पार्टियां जोर लगा रही हैं. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके साथ पार्टी के दिग्गज नेता उम्मीदवारों के लिए लोगों से वोट मांगते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच अखिलेश और सोनिया आज यानी 17 मई को रायबरेली पहुंचे, जहां प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उनको शामिल किया.
यह भी पढ़े-
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…