Lok Sabha Election: दो अप्रैल को उत्तराखंड से पीएम भरेंगे चुनावी हुंकार; इन राज्य में भी करेंगे जनसभा

नई दिल्ली: पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के मद्देनजर उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में रैलियां करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम उत्तराखंड में अपनी पहली जनसभा दो अप्रैल को रुद्रपुर में करेंगे. राज्य में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने […]

Advertisement
Lok Sabha Election: दो अप्रैल को उत्तराखंड से पीएम भरेंगे चुनावी हुंकार; इन राज्य में भी करेंगे जनसभा

Deonandan Mandal

  • April 1, 2024 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के मद्देनजर उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में रैलियां करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम उत्तराखंड में अपनी पहली जनसभा दो अप्रैल को रुद्रपुर में करेंगे. राज्य में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर पीएम की रुद्रपुर जनसभा के संयोजक के रूप में कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा एवं प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है।

मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पीएम की जनसभा को लेकर जनता काफी उत्साहित है और उन्हें सुनने के लिए रुद्रपुर के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. उन्होंने आशा जताई कि पीएम मोदी के उत्तराखंड के प्रति लगाव और डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों की बदौलत प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पार्टी के पास ही बरकरार रहेंगी।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

1. पीएम मोदी दो अप्रैल को उत्तराखंड और राजस्थान के दौरे पर होंगे. राजस्थान के कोटपूतली में 3:30 बजे और उत्तराखंड के रुद्रपुर में 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

2. पीएम मोदी 4 अप्रैल को बिहार के जमुई में 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन बजे पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रैली करेंगे।

3. 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर यूपी के सहारनपुर में जनसभा करेंगे।

4. 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जनसभा करेंगे, जबकि 16 अप्रैल को मुरादाबाद में भी पीएम मोदी जनसभा करेंगे।

यह भी पढ़े-

‘पूजा और नमाज अपनी-अपनी जगह चलती रहे’, ज्ञानवापी मामले पर बोले CJI

Advertisement