देहरादून: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को कुल पांच सीटों पर मतदान होने वाला है. उत्तराखंड की कुल पांच सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद उत्तराखंड में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को पहुंच रहे हैं. भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार उत्तराखंड पहुंच रहें है, बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम मोदी हैं. वहीं उत्तराखंड में पीएम की एक जनसभा उधम सिंह नगर में हो चुकी है. अब दूसरी बार पीएम मोदी उत्तरखंड पहुंच रहे है. संगठन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये रेली उत्तराखंड के गढ़वाल में कराई जाएगी, जबकि श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी अपनी विशाल जनसभा करेंगे।
उत्तराखंड में पीएम मोदी को लेकर काफी क्रेज है और लगातार उनकी रैलियों की मांग की जा रही है. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक जनसभा को संबोधित किया था और भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट करने की अपील की थी. कुमाऊं में पीएम मोदी की रैली के बाद अब गढ़वाल मंडल में भी प्रधानमंत्री की रैली होनी है, इसके लिए भाजपा प्रदेश संगठन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी को उत्तराखंड से विशेष प्रेम है, इसलिए वो लगातार उत्तराखंड आते रहते हैं. उत्तराखंड की जनता भी उनसे बहुत प्रेम करती है, उनके पीएम बनने के बाद उत्तराखंड के लिए काफी योजनाएं स्वीकृत हुई जो कभी नहीं हुई. पीएम मोदी के दिल में उत्तराखंड बसता है और उनका आना हमारे लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. आपको बता दें कि पीएम मोदी श्रीनगर में 11 अप्रैल को एक विशाल जनसभा कर सकते है. गढ़वाल मंडल की तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रधानमंत्री मोदी जनता से अपील करने पहुंचेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
एनआईए टीम पर हुए हमले को लेकर बोलीं ममता बनर्जी, भाजपा कर रही गंदी राजनीति
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…