लखनऊ: कुशीनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे ने नामांकन दाखिल किया था. इस सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने एक दूसरे के मुकाबले में नामांकन किया था, लेकिन आज यानी 17 मई को स्वामी मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
आपको बता दें कि यूपी सहित पूरे देश में चार चरण का मतदान हो चुका है और तीन चरणों का मतदान अभी बाकी है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनावी मैदान में हुंकार भर रहे हैं. इस बीच कल स्वामी मौर्य और उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य अपने पिता के खिलाफ निर्दलीय नामांकन किया था, हालांकि उत्कृष्ट मौर्य ने आज अपना नमांकन वापस ले लिया है.
बताया जा रहा था कि अगर स्वामी मौर्य का पर्चा खारिज हो जाता है तो उस स्थिति में वह अपने बेटे उत्कृष्ट मौर्य को इसी सीट से चुनाव लड़वाएंगे. साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि इस सीट से स्वामी मौर्य चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, लेकिन आज ठीक इसका विपरीत है और खुद स्वामी मौर्य के बेटे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए 9 मई को कुशीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था. स्वामी मौर्य को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह मिला है. स्वामी मौर्य को ये भी डर था कि बीजेपी उनका नामांकन खारिज करवा सकती है. इसी वजह से स्वामी मौर्य के बेटे ने अपना नामांकन करवाया था.
यह भी पढ़े-
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…