भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. इस बीच भोपाल संसदीय सीट पर 3 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए हैं. 28 प्रत्याशियों ने 41 नॉमिनेशन फॉर्म जमा किए थे. वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. इसमें […]
भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. इस बीच भोपाल संसदीय सीट पर 3 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए हैं. 28 प्रत्याशियों ने 41 नॉमिनेशन फॉर्म जमा किए थे. वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. इसमें 3 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर दिया गया.
कांग्रेस की डमी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली जयश्री हरिकरण के तीन नॉमिनेशन निरस्त हो गए, जबकि निर्दलीय का नामांकन सही है. इसी तरह एके जीलानी, सोमश्री और प्रकाश के नामांकन निरस्त हो गए हैं.
आपको बता दें कि एक घंटे में नामांकन की जांच प्रक्रिया पूरी हो गई. वहीं भोपाल संसदीय सीट पर अब 25 प्रत्याशी बचे हैं. 22 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी होगी. कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव के अलावा डमी के रूप में जयश्री हरिकरण ने भी भोपाल सीट पर नामांकन भरा था. उन्होंने कुल चार फार्म भरे थे जिसमें तीन कांग्रेस, जबकि एक निर्दलीय शामिल था. नाम वापसी के दौरान उन्हें निर्दलीय फार्म वापस लेना पड़ेगा, जबकि 3 फार्म उनके निरस्त हो गए. जयश्री हरिकरण ने 6 माह पहले विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार बनकर लड़ा था. हालांकि भाजपा के विष्णु खत्री से जयश्री हरिकरण चुनाव हार गई.
यह भी पढ़े-
Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टला, खुद पोस्ट साझा कर बताया कारण