Lok Sabha Election: आंवला लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद हुआ अप्रूव्ड, जानें पूरा मामला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की आंवला लोकसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार आबिद अली का नामांकन रद्द हुआ था. आंवला सीट से दो बसपा उम्मीदवार होने के चलते आबिद अली का पर्चा निरस्त कर दिया गया था. हालांकि अब बसपा उम्मीदवार का पर्चा खारिज होने के बाद अप्रूव्ड कर दिया गया है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती के […]

Advertisement
Lok Sabha Election: आंवला लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद हुआ अप्रूव्ड, जानें पूरा मामला

Deonandan Mandal

  • April 20, 2024 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की आंवला लोकसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार आबिद अली का नामांकन रद्द हुआ था. आंवला सीट से दो बसपा उम्मीदवार होने के चलते आबिद अली का पर्चा निरस्त कर दिया गया था. हालांकि अब बसपा उम्मीदवार का पर्चा खारिज होने के बाद अप्रूव्ड कर दिया गया है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती के साथ रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने आबिद अली को बसपा का अधिकृत उम्मीदवार बताया. साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि कथित बसपा उम्मीदवार सत्यवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं.

बसपा उम्मीदवार आबिद अली का पर्चा अप्रूव्ड होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ जग प्रवेश ने कहा कि पहले उम्मीदवार आबिद अली द्वारा 15 अप्रैल को बसपा प्रमुख मायावती द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म ए और बी जमा किया गया. इसके बाद 19 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी के तौर पर दूसरे उम्मीदवार सत्यवीर सिंह द्वारा पर्चा दाखिल किया गया. जिसके बाद बसपा प्रमुख मायावती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की गई.

वहीं मायावती ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि उनके द्वारा मात्र एक ही प्रत्याशी घोषित किया गया है जो कि आबिद अली हैं और दूसरे उम्मीदवार को वो नहीं जानती हैं. वहीं नामांकन अप्रूव्ड होने के बाद बसपा उम्मीदवार आबिद अली ने कहा कि इस तरह के लोग आपको जल्द ही जेल में देखने को मिलेंगे. वहीं इसे लेकर बसपा उम्मीदवार आबिद अली ने कहा कि इन सब के पीछे सपा उम्मीदवार नीरज मौर्य का हाथ हैं और उनका ही ये षड्यंत्र है.

यह भी पढ़े-

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टला, खुद पोस्ट साझा कर बताया कारण

Advertisement