Lok Sabha Election: मंत्री संजय निषाद का दावा, 400 से अधिक सीटें लाएगी भाजपा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राजा-रानी के पेट से राजकुमार पैदा होता था तब जाके राजकुमार कहलाता था. लेकिन अब ईवीएम से पैदा होता है. आज के समय में फैसला लेने वाला जज, वोटर जो यह तय कर लिया […]

Advertisement
Lok Sabha Election: मंत्री संजय निषाद का दावा, 400 से अधिक सीटें लाएगी भाजपा

Deonandan Mandal

  • March 5, 2024 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राजा-रानी के पेट से राजकुमार पैदा होता था तब जाके राजकुमार कहलाता था. लेकिन अब ईवीएम से पैदा होता है. आज के समय में फैसला लेने वाला जज, वोटर जो यह तय कर लिया है कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. जनता के मुताबिक नरेंद्र मोदी काम करते हैं और इसलिए जनता उनके साथ हैं. इस बार उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटें जीतेंगे. इस बार के चुनाव में एनडीए सरकार 400 से अधिक सीटें लाएगी. संजय निषाद ने आगे कहा कि यहां पर रविकिशन नहीं मोदी चुनाव लड़ रहे हैं।

गोरखपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करने के दौरान संजय निषाद ने कहा कि लोकसभा का जो चुनाव होता है वो उम्मीदवार नहीं लड़ता है, देश के हित के लिए चुनाव होता है. इसलिए 39 पार्टियों ने तय कर लिया है कि मोदी की नीतियों पर चुनाव लड़कर उन्‍हें जिताएंगे. वहीं काजल निषाद पर निशाना साधते हुए संजय निषाद कहा कि केवल वे नाम से निषाद हैं. जन्‍म से निषाद वे तो हैं नहीं. निषादों ने अपनी समस्‍याओं का निदान करने के लिए खुद निषाद पार्टी बना रखा है. इसलिए लोगों का विश्‍वास पार्टी पर है, न कि किसी व्‍यक्ति पर विश्‍वास है।

संजय निषाद ने 400 सीट जीतने का किया दावा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने सिस्‍टमेटिक ढंग से टिकट पर निर्णय लिया है. उन्‍होंने विपक्ष के बयान पर भी विराम लगाया और विश्‍वास जताया है. सभी उम्मीदवारों पर विश्‍वास जताते हुए बस 1-2 लोगों को छोड़कर सभी को टिकट दिया है. इससे यह तय होता है कि जनता मोदी और उनकी गारंटी पर काम करती है।

Lok Sabha Election 2024: 6 मार्च को आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, येदियुरप्पा ने दिए संकेत

Advertisement