भोपाल: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा की बड़ी बैठक आज यानी 27 फरवरी को होने जा रही है. इस बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का सूची तैयार किया जाएगा, जबकि इन नामों को दिल्ली में बुधवार को होने वाली मीटिंग में रखा जाएगा. वहीं राजधानी भोपाल में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज शाम 6 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी।
इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, भोपाल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे. इस बैठक में प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों के उम्मीदारों के नामों की सूची तैयार होगी. वहीं केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से मध्य प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से विचार कर संभावित दावेदारों के नाम खोजने के निर्देश मिले थे।
दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व से मिले निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार के एक मंत्री के साथ पदाधिकारियों को एक-एक लोकसभा क्षेत्र में जाकर विचार की है. वहीं अधिकांश सीटों पर विचार हो चुकी है, जबकि कुछ सीटों पर आज विचार हो जाएगी. विचार से मिले नामों को आज शाम छह बजे होने वाली बैठक में रखा जाएगा. बता दें कि दिल्ली में बुधवार को भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश चुनाव समिति से तैयार किए गए उम्मीदवारों के नामों को रखा जाएगा।
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…