भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं के संसदीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार तो कर रही रहे हैं, इसके अलावा वे प्रदेश की अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं के संसदीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार तो कर रही रहे हैं, इसके अलावा वे प्रदेश की अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी 18 मार्च को स्वयं के संसदीय क्षेत्र के ग्राम भाऊखेड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान इछावर विधायक करण सिंह वर्मा भी शामिल थे. लाड़ली बहनों ने भाऊखेड़ी पहुंचते ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जमकर स्वागत किया. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के नेतृत्व में 400 पार का नारा दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मध्य प्रदेश की 29 की 29 लोकसभा सीटें जीतकर उपहार के रूप में देना है।
राज्य के अन्य जिलों की तुलना में सीहोर जिले में भी कांग्रेस टूटती नजर आई. आज यानी 18 मार्च को प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने इछावर विधानसभा क्षेत्र के 1100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई।
मोदी इन्हें छोड़ेगा नहीं… तेलंगाना के जगतियाल में परिवारवादियों पर बरसे पीएम