Lok Sabha Election: बहू ने मंच पर छुए चाचा शिवपाल के पैर, कुछ अलग अंदाज में किया स्वागत

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने तैयारी तेज कर दी है. इस बार यादव परिवार से पांच लोग चुनावी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में फिर से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर चर्चा हो रही है. वह मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं. मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने के […]

Advertisement
Lok Sabha Election: बहू ने मंच पर छुए चाचा शिवपाल के पैर, कुछ अलग अंदाज में किया स्वागत

Deonandan Mandal

  • April 23, 2024 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने तैयारी तेज कर दी है. इस बार यादव परिवार से पांच लोग चुनावी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में फिर से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर चर्चा हो रही है. वह मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं. मुलायम सिंह यादव की विरासत को बचाने के लिए फिर से पुरा परिवार एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

वहीं मंगलवार को यादव परिवार की एकजुटता का एक नजारा मैनपुरी में दिखाई दिया. दरअसल चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी पहुंचे थे. यहां सपा उम्मीदवार डिंपल यादव खुद मंच पर मौजूद थीं, इस दौरान जैसे ही चाचा शिवपाल यादव मंच पर पहुंचे तो बहू डिंपल यादव ने पैर छूकर चाचा को प्रणाम किया.

खास अंदाज में हुआ स्वागत

इस दौरान समाजवादी पार्टी के समर्थक पूरे जोश में नजर आए, यहां बहू डिंपल यादव और चाचा शिवपला यादव का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. बता दें कि यह जनसभा जसवंतनगर विधानसभा के रामलीला ग्राउंड में हुई. इस दौरान शिवपाल यादव ने बहू डिंपल यादव को पार्टी के कुछ पुराने कार्यकार्ताओं से परिचय करवाया.

यह भी पढ़ें-

CJI चंद्रचूड़ ने पहला केस लड़ने के लिए कितनी ली थी फीस? खुद किया खुलासा

Kashmir Target Killings: राजौरी में मस्जिद से बाहर निकलते ही शख्स की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग

Advertisement