रायपुर: बस्तर सीट से कांग्रेस का लोकसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद कवासी लखमा जगदलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद और चर्च का भ्रमण किया, इसके बाद चुनाव प्रचार करने कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा सीरासार पहुंचे, जहां उन्होंने होलिका दहन कार्यक्रम करने वाली समिति को नगद में चंदा दिया, नोट देते हुए कवासी लखमा की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, कवासी लखमा की कैस बांटने पर भारतीय जनता पार्टी ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताया है।
वहीं प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने कवासी लखमा पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि नाम की घोषणा होने के साथ कवासी लखमा ने चुनाव लड़ने के तरीके बदल दिए हैं, भाजपा मामले को लेकर निर्वाचन आयोग ले जाएगी, उन्होंने आगे कहा कि इसी वजह से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ईडी के रडार पर हैं, पैसे बांटकर कांग्रेस के नेता आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे हैं, केदार कश्यप ने कहा कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।
केदार कश्यप ने कवासी लखमा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है, वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जावेद खान ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म का ध्वज वाहक कहती है और दूसरी तरफ संतान संस्कृति तक को नहीं समझती है, आगे ये भी कहा कि संतान संस्कृति के बारे में भारतीय जनता पार्टी को ज्ञान की कमी है, भारतीय जनता पार्टी को बोलने से पहले सोचना चाहिए।
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…