लखनऊ: गाजीपुर से बीजेपी उम्मीदवार उमेश सिंह के समर्थन में जनसभा करने के लिए एमपी के सीएम मोहन यावद आज यानी 19 मई को गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान यादव वोटर्स को उन्होंने साधने की कोशिश की. गाजीपुर में यादव वोटर की संख्या अधिक हैं और उनकी संख्या करीब 4 लाख 50 हजार है. जंगीपुर विधानसभा के शेखपुर में सीएम मोहन यादव पहुंचे थे, क्योंकि जंगीपुर विधानसभा में यादव वोटर की संख्या सबसे अधिक है. शेखपुर के यदुवंशियों ने मोहन यादव का स्वागत अनोखे तरीके से किया.
इस जनसभा में सीएम मोहन यादव ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां यदुवंशियों की हत्या हुई, लेकिन बड़ी पार्टियों के लोग देखने तक नहीं गए, जिन लोगों ने ये किया उनकी कब्र पर फूल चढ़ाने चले गए. उनके यहां आप जाओ या न जाओ आपकी मर्जी है, लेकिन जो निर्दोष मारे गए उनकी क्या गलती है. अब सभी गुंडागर्दी करने वाले और बम फोड़ने वाले का आतंक ठिकाने लग गए हैं.
सीएम मोहन यादव ने मंच से कहा कि हम गौ माता की जयकार करते हैं और गौ माता की तरह निगाह डालने वाले कौन हैं, ये चुनाव उनके बीच है. सीएम मोहन ने अफजाल अंसारी पर तंज कसते हुए कहा कि कोई इसका जाल, कोई उसका जाल, कोई अफजाल, ये जाल में कहां से मछली फंस गई. मछली जाल में फंस गई है. अब ऊंट आया पहाड़ के नीचे और जाएगा कहां बचकर.
यह भी पढ़े-
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…