Lok Sabha Election: सीट बंटवारे में बाजी मारने के बाद मुंबई पहुंचे चिराग पासवान, क्या है वजह?

पटना: सीट बंटवारे में बाजी मारने के बाद आज चिराग पासवान मुंबई पहुंचे हैं, जहां वो शादी समारोह से लेकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वो साईं बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए शिरडी भी जाएंगे. बिहार की राजनीति में चिराग पासवान का कद बढ़ा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता […]

Advertisement
Lok Sabha Election: सीट बंटवारे में बाजी मारने के बाद मुंबई पहुंचे चिराग पासवान, क्या है वजह?

Deonandan Mandal

  • March 21, 2024 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

पटना: सीट बंटवारे में बाजी मारने के बाद आज चिराग पासवान मुंबई पहुंचे हैं, जहां वो शादी समारोह से लेकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वो साईं बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए शिरडी भी जाएंगे. बिहार की राजनीति में चिराग पासवान का कद बढ़ा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए लोकसभा में चिराग के चाचा पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली, वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी पांच सीट पर चुनाव लड़ेगी।

भारतीय जनता पार्टी ने पशुपति पारस की जगह चिराग को साथ रखने का फैसला किया, क्योंकि चिराग युवा के बीच में काफी पॉपुलर हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

चिराग पासवान का मुंबई-शिरडी दौरा

आपको बात दें कि चिराग पासवान मुंबई-शिरडी दौरे पर हैं. मंगलवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया गया हैं. चिराग पासवान मुंबई के कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. चिराग के पहुंचने पर हज़ारों की संख्या में एयरपोर्ट पर युवा बिहारी स्वागत के लिए पहुंचे थे. वहीं चिराग पासवान मुंबई में अमेय प्रताप सिंह के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. वे शिरडी साईं बाबा मंदिर में आशीर्वाद लेने भी जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

Congress News: कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज, खड़गे का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप

Advertisement