लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में राजनीतिक पारा पूरे तरीके से चढ़ चुका है. यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. इस स्थिति में यहां लोकसभा चुनाव प्रचार अपने जोरों पर है. वहीं संभल में चुनाव प्रचार के दौरान सपा नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगा है. संभल से […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में राजनीतिक पारा पूरे तरीके से चढ़ चुका है. यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. इस स्थिति में यहां लोकसभा चुनाव प्रचार अपने जोरों पर है. वहीं संभल में चुनाव प्रचार के दौरान सपा नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगा है. संभल से सपा उम्मीदवार जियाऊररहमान बर्क समेत 31 पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
संभल से सपा उम्मीदवार जियाऊररहमान बर्क चुनाव प्रचार को लेकर बमनपुरी गांव में परमिशन से अधिक भाड़े की गाड़ियों के साथ रैली निकल रहे थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने उनके काफिले को रोका औप फिर जियाऊररहमान बर्क से परमिशन मांगा गया, लेकिन सपा उम्मीदवार जियाऊररहमान बर्क के पास परमिशन ही नहीं थी.
सपा के चार विधायकों ने संभल के डीएम को पत्र दिया है. मतदान से पहले सपा कार्यकर्ताओं और एजेंटों को पुलिस की तरफ से उठा ले जाने का आरोप लगाया है. सपा के चारों विधायकों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. आचार संहिता का उल्लंघन करने के बाद संभल पुलिस ने सपा के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए करीब 31 पर मुकदमा दर्ज किए है. जिसके बाद सपा उम्मीदवार जियाऊररहमान बर्क नाराज हो गए और चुनाव का बहिष्कार करने का धमकी दे डाली.
आपको बता दें कि इससे पहले भी संभल से सपा उम्मीदवार जियाऊररहमान बर्क द्वारा आचार संहिता का पालन नहीं करने पर मुकदमा दर्ज किया गया था. 30 अप्रैल को जियाउर्रहमान बर्क़ के खिलाफ पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला कोतवाली संभल में दर्ज किया था. इस दौरान जियाउर्रहमान बर्क़ ने एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए जेल में बंद मुख़्तार अंसारी, अतीक अहमद, शहाबुद्दीन और सपा नेता आज़म खान का नाम लेकर लोगों से कहा था कि आपको कसम है उनकी कुर्बानियों को बेकार मत होने देना और बीजेपी का सूपड़ा साफ करके ही दम लेना.
यह भी पढ़े-
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं का नाम शामिल