देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस को लेकर एक दावा किया है, जिसके बाद कांग्रेस के खेमे में हलचल मची हुई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई विधायक हमारी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई विधायकों से हमारी बात चल रही है जो हमारे संपर्क में हैं।
इस बार कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव मुश्किल होते जा रहा है. कांग्रेस के विधायक और उनके नेता लगातार पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पिछले कुछ महीनो में पांच हजार से भी अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ चुके हैं. वहीं दिग्गज नेताओं की बात करें तो कई पूर्व विधायक और कई लोकसभा उम्मीदवार कांग्रेस छोड़ चुके हैं।
कल यानी 17 मार्च को कांग्रेस के पूर्व नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
मोदी इन्हें छोड़ेगा नहीं… तेलंगाना के जगतियाल में परिवारवादियों पर बरसे पीएम
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।