Lok Sabha Election: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- उनके विधायक हमारी पार्टी में…

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस को लेकर एक दावा किया है, जिसके बाद कांग्रेस के खेमे में हलचल मची हुई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई विधायक हमारी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई विधायकों से हमारी बात चल रही है जो हमारे संपर्क में हैं।

इस बार कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव मुश्किल होते जा रहा है. कांग्रेस के विधायक और उनके नेता लगातार पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पिछले कुछ महीनो में पांच हजार से भी अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़ चुके हैं. वहीं दिग्गज नेताओं की बात करें तो कई पूर्व विधायक और कई लोकसभा उम्मीदवार कांग्रेस छोड़ चुके हैं।

राजेंद्र भंडारी ने भी थामा भाजपा का दामन

कल यानी 17 मार्च को कांग्रेस के पूर्व नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-

मोदी इन्हें छोड़ेगा नहीं… तेलंगाना के जगतियाल में परिवारवादियों पर बरसे पीएम

Tags

" Lok Sabha Elections"bjpcongresselections 2024lok sabha elections 2024Mahendra bhattMahendra Bhatt on CongressMahendra Bhatt Statement on Congressuttarakhand bjpUttarakhand BJP News
विज्ञापन