Lok Sabha Election: बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या का राहुल गांधी पर हमला, कहा- कांग्रेस की सरकार ने धर्म के आधार पर…

लखनऊ: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 60 सालों के मुकाबले मोदी सरकार ने सिर्फ 10 सालों में तीन गुना ज्यादा रोजगार दिए हैं. रेलवे समेत तमाम सरकारी विभागों में दो से तीन गुना भर्तियां हुई हैं. देश में पिछले 10 सालों में बेरोजगारी की दर […]

Advertisement
Lok Sabha Election: बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या का राहुल गांधी पर हमला, कहा- कांग्रेस की सरकार ने धर्म के आधार पर…

Deonandan Mandal

  • May 11, 2024 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 60 सालों के मुकाबले मोदी सरकार ने सिर्फ 10 सालों में तीन गुना ज्यादा रोजगार दिए हैं. रेलवे समेत तमाम सरकारी विभागों में दो से तीन गुना भर्तियां हुई हैं. देश में पिछले 10 सालों में बेरोजगारी की दर काफी कम हुई है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियों की सरकारों में भर्तियों की लिस्ट पहले से तैयार हो जाती थी. हमारी सरकार में पेपर लीक जरूर हुए, लेकिन हर मामले में कड़ा एक्शन लिया गया है.

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी की मंशा किसी तरह सत्ता में आकर मुसलमानो को धर्म के नाम पर आरक्षण देने की है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया है. राहुल गांधी के पिता ने अपने राज्य में शाहबानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया था. राहुल गांधी और उनकी पार्टी की मंशा सत्ता में आने पर राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद का निर्माण कराने की है.

बाबरी मस्जिद को लेकर राहुल गांधी से पूछे सवाल

तेजस्वी सूर्या ने आगे कहा कि चुनाव में हिंदू मुसलमान और पाकिस्तान की इंट्री कांग्रेस पार्टी ने कराई है. अगर राहुल गांधी की नीयत राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद का निर्माण कराने की नहीं है तो इस मुद्दे पर खुलकर वह अपनी बात क्यों नहीं रखते. इन विषय पर विराम क्यों नहीं लगाते. राहुल गांधी की लोकप्रियता कितनी बढ़ी है इसका जवाब 4 जून को मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Advertisement