September 8, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Election: चुनाव के बीच रालोद का बड़ा फैसला, बसपा से आए मलूक नागर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Lok Sabha Election: चुनाव के बीच रालोद का बड़ा फैसला, बसपा से आए मलूक नागर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

जयपुर: लोकसभा चुनाव के बीच रालोद ने संगठन के स्तर पर बड़ा फैसला किया है. राजस्थान की पूरी प्रदेश कार्यकारिणी को पार्टी ने भंग कर दिया है. राज्य में प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी कार्यकारिणियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. वहीं पार्टी ने बीते दिनों बहुजन समाज पार्टी से रालोद में आए मलूक नागर को राजस्थान का नया प्रभारी बनाया है.

रालोद के तरफ से संगठन में इस बदलाव की जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है. रालोद ने पोस्ट कर लिखा कि राष्ट्रीय लोकदल राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी को प्रदेश अध्यक्ष सहित तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है एवं श्री मलूक नागर जी को प्रदेश के नए प्रभारी के रूप में मनोनीत किया जाता है.

बता दें कि बीते महीने लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका देते हुए बसपा सांसद मलूक नागर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बहुजन समाज पार्टी छोड़ने के बाद वह राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए थे. तब मलूक नागर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी में शामिल कराया था.

यह भी पढ़े-

Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन