भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज यानी 21 मार्च को विदिशा संसदीय के गंजबासौदा दौरे पर हैं. एमपी के पूर्व सीएम ने गंजबासौदा पहुंचने के लिए लोकल ट्रेन का सफर किया है, इस दौरान भोपाल से गंजबासौदा के हर स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया, […]
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज यानी 21 मार्च को विदिशा संसदीय के गंजबासौदा दौरे पर हैं. एमपी के पूर्व सीएम ने गंजबासौदा पहुंचने के लिए लोकल ट्रेन का सफर किया है, इस दौरान भोपाल से गंजबासौदा के हर स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया, यहां तक की लाड़ली बहनों ने चुनाव लड़ने के लिए सामर्थ्य अनुसार पैसे भी दिए।
लोकल ट्रेन में सफर के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पराजय के भय से कोई लड़ने को तैयार नहीं है. मैं इसे ठीक नहीं मानता कि एक पार्टी की आदत ऐसी हो जाए कि लोग चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है, ऐसी स्थिति है. उन्होंने आगे कहा कि मैं पांव-पांव वाला भी हूं, साइकिल वाला भी हूं, पैसेंजर वाला भी हूं और जहां जनता वहीं मामा रहता है।
वहीं लोकसभा चुनाव के लिए शिवराज सिंह चौहान को विदिशा संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. नाम की घोषणा होने के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट की आधी से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर चुके हैं. उनसे जब पूछा गया कि कार्यकर्ता क्या आपकी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं, इस पर शिवराज ने कहा कि मेहनत तो करनी ही पड़ती है. मैं राजनीतिक पद के लिए नहीं करता हूं, अपनों से मिलने के लिए ये सब कर हूं, यह तो अपना परिवार है।
Congress News: कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज, खड़गे का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप