Lok Sabha Election 6th Phase Voting: बिना नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आज (शनिवार) छठे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर वोट डालने के लिए पहुंचे। हालांकि वे 20 मिनट तक लाइन में खड़े रहने के बाद […]
Lok Sabha Election 6th Phase Voting: बिना नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आज (शनिवार) छठे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर वोट डालने के लिए पहुंचे। हालांकि वे 20 मिनट तक लाइन में खड़े रहने के बाद भी वोट नहीं डाल पाए।
इसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर दिल्ली में बिना वोट डाले वापस लौट आए। बताया जा रहा है कि उनका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं था।जयशंकर तुगलक लेन पर स्थित अटल आदर्श विद्यालय में अपनी पत्नी के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन दोनों का नाम मतदाता सूची में नहीं था।
छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी 7 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही हरियाणा की भी सभी सीटों पर मत डाले जा रहें हैं। ऐसे में यह चरण सियासी दलों के लिए अहम होने वाला है। 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो छठे चरण में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। वहीं बीजेपी ने शानदार सफलता हासिल की थी। पीएम मोदी के तीसरे टर्म और 400 पार के दावे को पार करने के लिए भाजपा को छठे चरण की 58 सीटों पर अपना दबदबा बनाये रखना होगा।