नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने आम चुनावों के लिए अपने 17 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें कि शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस की नाराजगी को नजरअंदाज करते हुए सांगली सीट पर भी प्रत्याशी उतारा है। ऐसे में महाआघाड़ी गठबंधन में खटास देखने को मिल सकती है। संजय […]
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने आम चुनावों के लिए अपने 17 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें कि शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस की नाराजगी को नजरअंदाज करते हुए सांगली सीट पर भी प्रत्याशी उतारा है। ऐसे में महाआघाड़ी गठबंधन में खटास देखने को मिल सकती है।
शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर के प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए लिखा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद तथा शिवसेना पार्टी प्रमुख श्री उद्धवजी ठाकरे के आदेश से, शिव सेना के 17 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट आ गई है।
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांच्या आशीर्वादाने आणि शिवसेना पक्ष प्रमुख श्री.उद्धवजी ठाकरे यांच्या आदेशाने शिवसेनेच्या 17 लोकसभा उमेदवारांची यादी जाहीर करण्यास येत आहे..
*मुंबई दक्षिण मध्य:श्री अनिल देसाई यांच्या उमेदवारीची घोषणा करण्यात येत आहे.
इतर 16 उमेदवार… pic.twitter.com/nPg2RHimSF— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 27, 2024