लखनऊ: लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज में यूपी की 13 सीटों पर मतदान चारी है, जिसका नतीजे भले ही 4 जून को आएंगे, लेकिन इन परिणामों से पहले ही कानपुर कचहरी के अधिवक्ताओं ने आपस में शर्त लगाई है. ये शर्त स्टाम्प पेपर पर रजिस्टर कर लगाई गई है. शर्त यह है कि इस बार […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज में यूपी की 13 सीटों पर मतदान चारी है, जिसका नतीजे भले ही 4 जून को आएंगे, लेकिन इन परिणामों से पहले ही कानपुर कचहरी के अधिवक्ताओं ने आपस में शर्त लगाई है. ये शर्त स्टाम्प पेपर पर रजिस्टर कर लगाई गई है. शर्त यह है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी और इंडिया गठबंधन कितनी सीटों पर जीतेगा. कानपुर की कचहरी में लगी शर्त ने वकीलों में चर्चा बढ़ा दिए हैं.
बीजेपी 400 पार कर पाएगा या इंडिया गठबंधन बीजेपी को शिकस्त देगा. कौन किस सीट पर जीतेगा और कौन किस सीट पर पराजय होगा, ये फैसला तो 4 जून को ही पता चलेगा, लेकिन लोगों ने अपनी अपनी पार्टी और नेता की जीत पहले ही अपने मन में सुनिश्चित कर ली है और इसकी एक झलक कानपुर की कचहरी में देखने को मिली है, जहां इस समय वायरल हो रहे एक शपथपत्र में लिखी अनोखी शर्त बयां कर रही है.
इस शपथ पत्र में अधिवक्ता उमेश कुमार शर्मा और राजेंद्र त्रिपाठी ने आपस में समोसे और चाय की शर्त लगाई है. इस शर्त कोस्टाम्प पेपर पर रजिस्टर कर लगाई गई है. दरअसल अधिवक्ता राजेंद्र त्रिपाठी ने शर्त लगाई है कि इस बार बीजेपी को 350 सीटें ही मिल पाएगी, जबकि अधिवक्ता उमेश कुमार ने कहा है कि बीजेपी 400 सीट पाएगी. उससे भी बड़ी बात ये है कि इस शर्त को स्टांप पर लिखा गया है, जिसमें जीतने वाले को चाय और समोसा खिलाया जाएगा.
दहेज़ में नहीं मिला रजाई तो भड़क गई सास, नहीं मनाने दी बेटे-बहू को सुहागरात