लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर बड़ा दावा किया है. स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि कांग्रेस ने रायबरेली लोकसभा सीट को छोड़ दी है. यह दावा उन्होंने ऐसे वक्त में किया है जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमेठी और रायबरेली की तरफ बढ़ रही है. स्मृति ईरानी के इस दावे से कांग्रेस असहज हो गई है. अजय राय जहां एक तरफ लगातार यह कह रहे हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य ही रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी को सत्ता का केंद्र जो लोग मानते थे, वे लोग गाजे-बाजे के साथ आए, लेकिन अमेठी के लोग उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे, जिसके बाद उन्हें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ से लोग लाने पड़े. लोग अभी तक यह नहीं भूले है कि यही लोगों ने अमेठी के बारे में कहा था कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है, तब से लेकर अब तक लोग के बीच काफी आक्रोश हैं. अब माहौल ऐसा है कि रायबरेली सीट भी गांधी परिवार ने छोड़ दी।
वहीं भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की सड़कें ये साबित करती हैं कि राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूरी तरीके से असफल है. राहुल गांधी ने अमेठी को छोड़ा तो अमेठी ने उसे छोड़ दिया. स्मृति ईरानी ने इंडिया अलायंस पर कहा कि ये गठबंधन कहीं बचा भी है जो अपनी सीट बिना सहारे के नहीं जीत सकता वो क्या किसी का सहारा बनेगा? स्मृति ईरानी ने कहा कि हम रायबरेली और अमेठी दोनों जीतेंगे।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…