Lok Sabha Election 2024: रोहिणी ने वोटिंग के बीच बीजेपी पर बोला हमला, भाजपा सरकार का अंत करेगी जनता

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार के 5 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। पांचवें चरण में मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर में वोटिंग हो रही है। इस चरण में चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य, राजीव प्रताप रूडी जैसे नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसी बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर हमला बोला है।

बीजेपी का अंत करेगी जनता

मीडिया से बात करते हुए सारण लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है और सभी वोटर्स अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे। जनता बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार सबका अंत करने जा रही है। चुनाव में बिहार और सारण की जनता की जीत होने वाली है।

#WATCH सारन, बिहार: RJD नेता व सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, “आज लोकतंत्र का महापर्व है और सभी मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करें…इस बार जनता बेरोजगारी, महंगाई की जो मार झेल रही है, मुझे पूरा विश्वास है कि आज जनता सबका अंत करने जा रही है…बिहार की… pic.twitter.com/VTufXWtsLN

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024

सबसे अमीर उम्मीदवार हैं रोहिणी

बता दें कि बिहार में पांचवें चरण के मतदान में सबसे अमीर प्रत्याशी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य है। सारण से राजद कैंडिडेट रोहिणी आचार्य के पास 36.62 करोड़ की संपत्ति है। वहीं मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार के पास 29.62 और बीजेपी उम्मीदवार राज भूषण चौधरी के पास 16.68 करोड़ संपत्ति है। सबसे कम पैसा मुजफ्फरपुर के निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मुकेश कुमार के पास है। मुकेश के पास महज 700 रुपए की संपत्ति है।

 

भट्ठी की तरह तपी दिल्ली, सफदरजंग में 44.4 डिग्री तक पहुंचा पारा

 

 

 

Tags

Bihar Lok Sabha Election 2024Lok sabha election 2024रोहिणी आचार्यलोकसभा चुनावसारण
विज्ञापन