लखनऊ। आजम खान परिवार के जेल जाने के बाद से ही चर्चा में रहने वाली यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर सभी की नजरें टिकीं हुई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस सीट से समाजवादी पार्टी लालू प्रसाद यादव के दामाद तथा अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव […]
लखनऊ। आजम खान परिवार के जेल जाने के बाद से ही चर्चा में रहने वाली यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर सभी की नजरें टिकीं हुई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस सीट से समाजवादी पार्टी लालू प्रसाद यादव के दामाद तथा अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बना सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव बुधवार को रामपुर सीट से पर्चा भर सकते हैं।
हालांकि तेज प्रताप यादव के साथ एक और नाम रेस में चल रहा था। वो है मुरादाबाद सीट से मौजूदा सांसद डॉ एसटी हसन का। लेकिन समाजवादी पार्टी मुरादाबाद सीट से उनके नाम का एलान कर चुकी है, ऐसे में तेज प्रताप का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने के लिए पहुंचे थे। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार को लेकर मंथन किया गया।
आजम खान से मुलाकात के बाद यादव परिवार के ही किसी सदस्य को मैदान में उतारने का निर्णय हुआ। बता दें कि इस सीट पर आजम खान तथा उनके परिवार का दबदबा रहा है। जेल में रहने के बावजूद 2019 का लोकसभा चुनाव आजम खान यहां से जीते थे। लेकिन हेट स्पीच मामले में सजा मिलने के बाद उनकी सांसदी चली गई और उपचुनाव में बीजेपी के घनश्याम लोधी की जीत हुई।