Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election 2024 Date: पंजाब में एक चरण में होगा मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे

Lok Sabha Election 2024 Date: पंजाब में एक चरण में होगा मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे

चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, यहां एक चरण में वोटिंग होगी. वहीं 1 जून को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे. आपको बता दें कि पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों की गतिविधियों पर आयोग की खास नजर रहती […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024 Date: पंजाब में एक चरण में होगा मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे
  • March 16, 2024 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, यहां एक चरण में वोटिंग होगी. वहीं 1 जून को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे. आपको बता दें कि पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों की गतिविधियों पर आयोग की खास नजर रहती है. वहीं राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस-सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती भी की जाएगी. प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन के माध्यम से चुनाव आयोग की टीम कड़ी निगरानी रखेगी।

पंजाब में आप के प्रत्याशी

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तर्ज पर अधिकतर सीटों पर मौजूदा विधायकों और मंत्री को मैदान में खड़ा किया है. अमृतसर लोकसभा सीट से राज्य सरकार में मौजूदा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाया गया है. खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर को टिकट दिया गया है. बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर पर पार्टी ने भरोसा जताया है. पटियाला सीट से डॉ. बलबीर सिंह को पार्टी ने मौका दिया हैं।

इसके अलावा फरीदकोट से करमजीत अनमोल पर आप ने भरोसा जताया है. इसके साथ ही जालंधर लोकसभा सीट से सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया गया है. पंजाब में आप की सरकार है, यहां भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं. पंजाब लोकसभा चुनाव में आपसी समझौते के साथ कांग्रेस और आप अलग-अलग चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें –

Laddu Mar Holi 2024: कब मनाई जाएगी बरसाना में लड्डू मार होली? जानें कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत

Advertisement